बाला जी के दर्शन से पहले आपको क्या करना चाहिए

जय श्री बाला जी मित्रो 
आज मैं आपको बालाजी महाराज के दर्शन के नियमों के बारे में बताऊंगा 
मित्रो जब आप बाला जी महाराज के दर्शन के लिये जाने का विचार करो तो आप  जाने के पहले अगर आप कर सको तो 11 दिन पहले से ही लहसुन और प्याज का त्याग कर देना चाहिए 
अगर आप 11 दी पहले से त्याग नही कर सकते तो 1 दिन पहले तो जरूर त्याग देना चाहिए
बाला जी की आरती 
और अगर केवल दर्शन के लिए जा रहे है तो आपको एक कच्चा नारियल और 750 ग्राम चावल जो कि हल्दी से पीले रंग में कलर किया गया हो उसको आप लाल कपड़े में रख कर उसे घर के सभी कमरे में थोड़ा थोड़ा डाल कर अंत मे घर  के चारो ओर डाल कर बिना पीछे देखे गए को चले जाना चाहिए जिससे आपके घर मे जो भी बाधा होगी तो अपने आप चली जाए गई आपको केवल चावल डालते समय यह बोलना है कि (जो कोई भी है सब लोग चलो श्री बालाजी महराज के दर्शन करने )
अगर आपके साथ कोई बीमार है तक आपको वही लाल रंग में रखे नारियल और चावल को बीमार ब्यक्ति के चाहे वो आदमी हो या औरत के सर के चारो तरफ 7 बार घुमा देना चाहिए और अंत मे उसके मस्तक से स्पर्श करा देना चाहिए 
मृत्यु के बाद मानव के साथ होने वाली यातनाएं

Comments

Popular posts from this blog

श्री हनुमान बाहुक हिंदी रूपांतरण दसवां श्लोक

श्री हनुमान बाहुक हिंदी रूपांतरण आठवा श्लोक

श्री हनुमान बाहुक ग्यारहवाँ श्लोक हिंदी रूपांतरित