श्री हनुमान बाहुक सत्तारहवाँ श्लोक हिंदी रूपांतरित

प्राणदायी हनुमान बाहुक हिंदी में श्री हनुमान चालीसा तेरे थपे उथपै न महेस,
    थपै थिरको कपि जे घर घाले।
तेरे निवाजे गरीबनिवाज,
    बिराजत बैरिनके उर साले।।
संकट सोच सबै तुलसी लिए,
    नाम फटै मकरीके - से जले ।
बूढ़ भये ,बलि , मेरिहि बार,
    कि हारि परे बहुतै नत पाले।।

अर्थात

हे हनुमानजी ! जिसे आप बसा दे, उसे शंकर भी नही उजाड़ते है । हाँ जिस घर को आप नष्ट करें उसे कौन बसा सकता है ? हे दीन रक्षक ! जिस पर आप प्रसन्न हो , वे शत्रुओं के हृदय में पीड़ा बन बिराजते है । तुलसीदास जी कहते है , आपका नाम लेने से सभी संकट मकड़ी के जाले के समान हट जाते है ।है बल निधान हनुमान जी ! मेरी ही बार आप बूढ़े हो गए अथवा बहुत - से गरीबों का पालन करते करते थक गए ? मेरा भी संकट दूर करें 
श्री बालाजी महाराज की आरती
               

Comments

Popular posts from this blog

श्री हनुमान बाहुक हिंदी रूपांतरण दसवां श्लोक

श्री हनुमान बाहुक हिंदी रूपांतरण आठवा श्लोक

श्री हनुमान बाहुक ग्यारहवाँ श्लोक हिंदी रूपांतरित